Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारपंवासा में वृद्ध मिला का शव

पंवासा में वृद्ध मिला का शव

उज्जैन। विदिशा का रहने वाला ६० वर्षीय वृद्ध भटकते हुए उज्जैन पहुंच गया। शनिवार दोपहर २ बजे पुलिस को वह मृत अवस्था में पंवासा स्थित जिंदल कंपनी के पास मिला। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया और परिजन को सूचना भेज दी।

रविवार सुबह इंदौर में रहने वाला मृतक का छोटा भाई हरिनारायण व एक अन्य रिश्तेदार ने उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचकर शिनाख्त की। भाई ने बताया मृतक का नाम रामप्रसाद पिता माणकलाल अहिरवार है। वह विदिशा के पाटनगांव का रहने वाला है।

एक साल पहले पैरेलिसिस हो गया था जिसके कारण उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर पर बगैर बताए चले जाते और दो तीन दिन में वापस लौट आता था। इस बार भी करीब ८ दिन से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान वह उज्जैन पहुंच गया। पुलिस को शनिवार शव पंवासा क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया। रविवार को पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर