पक्षीप्रेमी पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम की याद में संस्था कलाम सर्वधर्म ने जलपात्र बांटे

By AV NEWS

उज्जैन। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) में कार्यरत रहते भवन की सुरक्षा हेतु कांच के टुकड़े लगाए जाने के सुझाव को सिरे से खारिज कर कहा कि कांच के टुकड़ों से बेजुबान पक्षियों के घायल होने का हवाला देकर इस कार्य को तत्काल रोका।

ऐसे महान पक्षीप्रेमी डॉ.कलाम की याद में गर्मी में प्यासे पक्षियों की सुविधा हेतु संस्था कलाम सर्वधर्म सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन रजि. द्वारा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस थाने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, क्लीनिक, धर्मस्थलों पर पहुंचकर जलपात्र वितरीत किये गये और सभी से अपने प्रतिष्ठानों, घरों, कार्यालयों की छतों पर जलपात्र भरकर रखने की अपील की। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष समीर खान, सैयद लियाकत अली, डॉ.शकील अंसारी, फरीद शेख, सैयद मोहसिन अली, आवेश कुरैशी, दानिश खान, इरशाद हुसैन आदि मौजूद रहे। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष समीर खान ने दी।

Share This Article