Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारपुलिस बन रही फरियादी…

पुलिस बन रही फरियादी…

आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस को भी फरियादी बनकर थाने में प्रकरण दर्ज कराने पड़ रहे हंै। विधानसभा चुनाव के चलते हाल में पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं।

प्रकरण एक : फरियादी शासकीय पुलिस माधव नगर । घटना स्थल शहीद पार्क। घटना विवरण कोई अज्ञात आरोपी बिजली के पोल पर झण्डा लगाकर चला गया। अपराध क्रंमाक,480/23। धारा 3 संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम।

प्रकरण दो : फरियादी शासकीय पुलिस चिंतामन प्रधान आरक्षक जयप्रकाश पांडे। घटना स्थल जवासिया चिंतामन रोड शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिंतामन के सामने। घटना विवरण आरोपी द्वारा बिना अनुमति के बिजली के खम्बे पर होर्डिग लगा रखा था। अपराध क्रंमाक,231/23। धारा 3 संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम।

वीडियो और क्लिपिंग पड़ रही है भारी

विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारों के दावों-वादों के बीच पुराने मामलों के वीडियो और क्लिपिंग को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिले के दो भारी-भरकम प्रत्याशियों को वीडियो और खबरों की क्लिपिंग भारी पड़ती दिख रही है। इतना ही नहीं यह कई बड़ी चैनल्स पर सुर्खियों में आ गई है। इसका जवाब न प्रत्याशियों के पास है और ना ही उनके समर्थकों के पास। हालांकि एक मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है….देखते है आगे क्या होता है।

दक्षिण में उम्मीदवार के स्वागत का मामला गरमाया, होटल पर टेढ़ी नजऱ

विधानसभा चुनाव की सियासी जंग के बीच उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में एक अलग लड़ाई छिड़ गई है। एक होटल संचालक ने जनसंपर्क पर आए एक उम्मीदवार का हार फूलों से स्वागत कर दिया। इससे विरोधी उम्मीदवार के समर्थक नाराज हो गए हैं। होटल पर भी उनकी नजऱ टेढ़ी हो गई है। उज्जैन दक्षिण में इस बार दो यादवों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान पर अपनी ताकत लगा रहे हैं।

इसी क्रम में एक उम्मीदवार का लोगों ने जमकर स्वागत सत्कार कर दिया। यह बात दूसरे पक्ष को पता चली तो उम्मीदवार के समर्थक और परिजन खफा हो गए। नाराजगी इतनी बढ़ी कि स्वागत करने वाले होटल मालिक को सीधे फोन लगाकर चेतावनी दे दी गई कि उन्होंने यह अच्छा नहीं किया। खबर यह भी है कि होटल के दस्तावेजों की पड़ताल शुरू हो गई है।

रुपयों से हमारा लेना-देना नहीं है साहब

आचार संहिता के चलते नकदी और सोना-चांदी की जब्ती करने वाले पुलिस अफसर इस बार बैकफुट पर हैं। बड़े अफसरों ने तो स्पष्ट कर दिया कि वो व्यापारियों को कतईं परेशान नहीं करेंगे, लेकिन हर बार एफएसटी और एसएसटी के चक्कर में पुलिस वाले फंस जाते हैं। व्यापारियों की नाराजगी के बाद ‘ऊपर’ से इशारा हुआ कि बेवजह परेशान न किया जाए। व्यापारिक क्षेत्र होने से लोग नकदी लेकर जाते हैं।

पुलिस ने तो फरमान का अमल किया, लेकिन एफएसटी-एसएसटी वाले कहां मानने वाले हैं। कार की डिक्की खुलवाते ही वीडियोग्राफी करवा लेते हैं। फिर नहीं चाहते हुए भी रुपयों की जब्ती करना पड़ती है। हर बार की तरह कार्रवाई का ठीकरा पुलिस पर ही फूटने लगा। पुलिस अफसर अब ‘ऊपर’ खबर भिजवा रहे हैं कि नोट व सोना जब्ती से उनका कोई लेना-देना नहीं है। न उन्होंने किसी को पकड़ा, ना ही थाने में कार्रवाई की।

बिजली विहीन केंद्रों पर ताबड़तोड़ कनेक्शन मतदान के लिए सरकारी अमला तैयारियों में जुटा है। इस बीच उज्जैन- इंदौर संभाग में कुल 1300 से ज्यादा बूथ ऐसी जगह बनाए गए हैं जहां बिजली की व्यवस्था ही नहीं है। एक रात पहले पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंचेगी। ऐसे में अब ऐसे बूथों पर ताबड़तोड़ बिजली की व्यवस्था की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर विद्युत कंपनी जिन मतदान केंद्रों पर बिजली के स्थायी कनेक्शन नहीं है, वहां इंजीनियरों द्वारा टीमें बनाकर अस्थायी कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर