पुलिस लाइन में शहीद जवानों को किया नमन और पुष्पचक्र अर्पित

विगत वर्ष 264 जवानों ने प्राणों की आहूति दी, 16 जवान मप्र के भी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को नमन कर स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई। शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में २१ अक्टूबर को प्रतिवर्ष शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है।
पुलिस लाइन में पिछले वर्ष देशभर में शहीद हुए 264 पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें प्रदेश के 16 जवान भी शामिल हैं।
आईजी अनिलसिंह कुशवाह ने पिछले वर्ष शहीद हुए सभी 264 जवानों के नाम पढ़कर श्रद्धांजलि दी। स्मारक पर आईजी कुशवाह, विधायक पारस जैन, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महापौर मुकेश टटवाल, एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर परेड का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।









