उज्जैन। महाराज वाडा कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सर्राफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़ते हुए मूल्य के विरोध में आयोजित धरना आंदोलन में वक्ताओं ने अपनी बात में महंगाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बताया। विरोध करने पर देशद्रोही कहलाने की बात कही वहीं कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों के लिए महंगा पेट्रोल डीजल पंप अलग एवं आम जनता के लिए सस्ता पेट्रोल पंप अलग शुरू करने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा जहां पहले 1 रूपये बढऩे पर भाजपा नेताओं को सबकी चिंता हो जाती थी आज 21 रूपये 1 वर्ष में बढऩे के बाद भी साइकिल और बैलगाड़ी पर निकलने वाले भाजपा नेता पत्रकारों के सामने चुप्पी साध कर जवाब देने से बच निकलने का मुंह छुपाने प्रयास करते हैं। उपरोक्त उदगार कांग्रेस द्वारा गोपाल मंदिर चौक पर आयोजित धरना आंदोलन में कांग्रेसजनों ने व्यक्त किये। संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सुपारी वाले ने किया। आभार श्रवण शर्मा ने किया।