प्रशांति प्रबंध संस्थान ने की डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना

उज्जैन। प्रशांति प्रबंध संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ प्रो. डॉ. शैलेन्द्र भारल विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय विक्रम विवि एवं संदीप कक्कर, संस्थान उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता द्वारा किया गया। अध्यक्ष एलएल गुप्ता ने शैक्षणिक विकास के लिए इसे महत्वपूर्ण कदम बताया। डॉ. सुयश झवर निदेशक ने बताया कि इस अतिआवश्यक सुविधा से विद्यार्थी और प्राध्यापक दोनों ही लाभान्वित होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

संस्थान की इस इ-लाइब्रेरी में लगभग बीस हजार से अधिक जर्नल्स, अनेक ऑनलाइन थीसिस, एक लाख से अधिक पुस्तकें, विभिन्न लिटरेचर, डाटा सेट्स, वेबिनार्स, विडियो लेक्चर, प्रबंध संकाय के नोट्स व रीडिंग मैटेरियल्स उपलब्ध रहेंगे। प्राचार्य डॉ. आस्था नागर, उपप्राचार्य प्रो. वर्षा जोशी और ग्रंथपाल राधा सिसोदिया उपस्थित थी।

advertisement

Related Articles