Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीफैशन शो कॉम्पीटिशन: पारंपरिक परिधानों में सजकर आई महिलाएं-युवतियां

फैशन शो कॉम्पीटिशन: पारंपरिक परिधानों में सजकर आई महिलाएं-युवतियां

उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत अग्रवाल आराध्या क्लब द्वारा फैशन शो कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें युवती और महिलाओं ने हल्दी और मेहंदी थीम पर फैशन शो में पारंपरिक परिधानों में सहभागिता की। क्लब की संस्थापिका मीना गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में चार राउंड हुए जिनमें कैटवॉक और परिचय, थीम बैस डांस परफार्मेंस, गेम तथा जजेस राउंड हुए। हर राउंड पर स्पेशल प्राईज प्रदान किये गये। ममता अग्रवाल, नीलू मित्तल, श्रद्धा गर्ग, संध्या अग्रवाल, राधिका गोयल, माला अग्रवाल, ममता गोयल, पूजा मित्तल, मेघना अग्रवाल, रितु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्तियां शामिल हुईं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर