बड़नगर में होगा त्रिकोणी मुकाबला

By AV NEWS

बड़नगर : विधानसभा क्षेत्र बड़नगर में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला त्रिकोणी होगा। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-218 बड़नगर में आज दिनांक 03/10/2023 को श्री श्याम विश्नवानी(सेठ)(निर्दलीय) , श्री कैलाशचन्द्र वाघेला(निर्दलीय), श्री शांतिलाल धबाई(निर्दलीय), श्री कुलदीप बना(निर्दलीय), श्री महेश पटेल(निर्दलीय), श्री मोहनसिंह पलदूना(निर्दलीय) द्वारा नाम निर्देशन/नाम वापसी की गई है

विधानसभा क्षेत्र 218 बड़नगर में निम्न अभ्यर्थी एवं उनके प्रतीक चिन्ह निम्नानुसार है :-

1. श्री जितेन्द्र सिंह पंड्या(भारतीय जनता पार्टी) – कमल

2. श्री मुरली मोरवाल(इंडियन नेशनल कांग्रेस) – हाथ का पंजा

3. श्री निर्भय सिंह चन्द्रवंशी(बहुजन समाज पार्टी) – हाथी

4. श्री प्रकाश गौड़ (निर्दलीय) – एयर कण्डीशनर

5. श्री राजेन्द्र सिंह सौंलकी(निर्दलीय) – आलमारी

6. श्री किशोर मालवीय(निर्दलीय) – गन्ना किसान

Share This Article