बाढ़ में घिरे चार ग्रामीण, बचाव के लिये उज्जैन से दल रवाना

By AV NEWS

उज्जैन। महिदपुर तहसील के ग्राम सामाकोटा में चार ग्रामीणों के कालीसिंध नदी की बाढ़ में फंसे होने के समाचार हैं। उन्हें निकालने के लिये उज्जैन से बचाव दल रवाना किया गया है। मौके पर मौजूद दल के अधिकारी ग्रामीणों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। भारी वर्षा के कारण शिप्रा नदी की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कालीसिंध नदी में भी बाढ़ की हालात बने हुए हैं। नदी के किनारे स्थित ग्राम सामाकोटा के एक मंदिर में कुछ लोग थे जो बारिश अधिक होने की वजह से मंदिर में ही रुक गये थे।

नदी का जलस्तर तेजी से बढऩे के कारण चार लोग मंदिर में ही फंसे हुए हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद उज्जैन से बचाव दल रवाना किया गया है। ग्रामीणों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Share This Article