उज्जैन। बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी अदाकार रिमी सेन भगवान महाकाल के दरबार में पहुंची। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही बाबा के दर्शन किए और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाकर और पूजन भी करवाया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज के कान में मनोकामना भी कही। वे करीब १५ मिनट तक मंदिर में रहीं
। दर्शन के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए रिमी ने मंदिर की व्यवस्था को सराहा और युवाओं को तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करें और ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने उनका सम्मान भी किया। फिल्मी कॅरियर की बात करें तो रिमी सेन की पहली फिल्म हंगामा थी। इसके बाद उन्होंने धूम, दीवाने हुए पागल, फिर हेराफेरी, गोलमाल जैसी हिट फिल्में दीं।