बैंक में रुपए जमा करने गए व्यापारी के बैग से एक लाख 10 हजार चोरी

By AV NEWS

उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मक्सी रोड शाखा पर व्यापारी के बैग को ब्लैड से काटकर बदमाश ने 1 लाख 10 हजार रु. चुरा लिए। बैंक में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और जिस स्थान पर उसने रुपए निकाले वहां सीसीटीवी फुटेज बंद मिले।

पुलिस ने बताया पांड्याखेड़ी निवासी सिकंदर पिता दिलावर खान का तराना में पोल्ट्रीफॉर्म है। मंगलवार दोपहर बैंक ऑफ इंडिया की मक्सी रोड शाखा पर 3 लाख 70 हजार रुपए जमा करने गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश रैकी करते हुए बैंक के अंदर दाखिल हो गया। कैश काउंटर पर जब रुपए जमा कर रहे थे तो देखा कि बैग नीचे से ब्लैड लगने से कटा हुआ है। जब उन्होंने कैश काउंट किया तो बैग में केवल 2.60 लाख रुपए निकले। बदमाश ने बैग को ब्लैड से काटकर 1.10 लाख रुपए चुरा लिए थे।

बैंक के कैश काउंटर के कै मरे बंद मिले

वारदात के बाद व्यापारी ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए बैंक प्रबंधन से बात की, लेकिन फुटेज दिखाए तो पता चला कि कैश काउंटर पर जहां वारदात हुई वहां कैमरे बंद पड़े हैं। मामले में पुलिस थाना माधव नगर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article