Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीभगवान श्री पुरुषोत्तम नारायण आज करेंगे नौका विहार

भगवान श्री पुरुषोत्तम नारायण आज करेंगे नौका विहार

उज्जैन। अधिकमास के पावन अवसर पर इंदिरा नगर स्थित श्री पुरुषोत्तम सागर पर ब्रह्मलीन ज्योतिर्विद पंडित श्याम नारायण व्यास की पावन स्मृति में भगवान श्री पुरुषोत्तम नारायण का भव्य नौका विहार एवं तीर्थ को पीतांबर अर्पण का दिव्य एवं अनूठा आयोजन होने जा रहा है।

पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि यह पहली बार है कि किसी तीर्थ पर 251 मीटर लंबा पीतांबर अर्पण किया जाएगा। पश्चात भगवान श्री लीला पुरुषोत्तम तीर्थ में आज शाम ५ बजे नौका विहार करेंगे। इसके बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर