भाई चिंता मत करना अपन 100 को मार देंगे…

दुर्लभ गैंग के गुर्गों का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भाई चिंता मत करना अपन 100 को मार देंगे…
उज्जैन। दुर्लभ गैंग के गुर्गों द्वारा वीडियो कॉलिंग पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाश बातचीत में कह रहे हैं भाई अपन 100 को मार देंगे जबकि पुलिस को इसकी भनक भी नहीं है।
दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य रहे चयन और अभिषेक मारू के बीच वीडियो कॉलिंग पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे केकेसी ग्रुप द्वारा अभिषेक पर गोली चलाकर प्राणघातक हमला करने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के समय का बताया जा रहा है।
घायल अभिषेक से चयन बातचीत में कह रहा है चिंता मत करना, शहर छोडके बोर हो गया हूं। अपन 100 को मार देंगे। अपना ख्याल रखना। खाओ पिओ मजे करो अस्पताल में। आराम करो। भाईयों की लिस्ट पड़ी है एड करो बुरा मान जाएंगे। ऐसे अच्छा नी लगरिया तू आदि बातचीत दोनों के बीच हो रही है। हालांकि चयन वर्तमान में हत्या के मामले में इंदौर जेल में बंद है और अभिषेक मारू भेरूनाला पर रह रहा है।
इनका कहना
वीडियो चार माह पुराना है, दोनों बदमाशों की बातचीत सुनी है। हालांकि चयन अभी जेल में है। वीडियो से संबंधित जानकारी जुटाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।-विनोद मीणा, सीएसपी एवं प्रभारी क्राइम ब्रांच









