Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमंदिर परिसर में पौधारोपण

मंदिर परिसर में पौधारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव के मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम किलोली के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस डॉ.हीरालाल त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो 75 पौधे रोपित किए गए हैं प्रत्येक की सुरक्षा होना चाहिए।

उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने खेतों में पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा करते हुए उन्हें बड़े करें। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमरावसिंह सुनेड़ा ने अभियान के बारे में जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि बहादुरसिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में खरसोद खुर्द, पलदूना, सुनेड़ा के सरपंच, सचिव, विद्यार्थीगण मौजूद रहे। संचालन अर्जुनसिंह डोडिया ने किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर