Wednesday, May 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश:BJP ने घोषित किए महापौर पद के 13 उम्मीदवार

मध्यप्रदेश:BJP ने घोषित किए महापौर पद के 13 उम्मीदवार

BJP ने जारी की महापौर प्रत्याशियों के नामों की सूची

उज्जैन से मुकेश टटवाल को मिला टिकट 

इंदौर, रतलाम ग्वालियर को होल्ड पर रखा

भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।  ग्वालियर, रतलाम और इंदौर में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।7 महिलाओं को टिकट दिया गया है|

BJP 1

मुरैना – मीना जाटव

सागर -संगीता तिवारी

रीवा – प्रमोद व्यास

सतना – योगेश ताम्रकार

सिंगरौली – चंद्र प्रताप विश्वकर्मा

जबलपुर – डॉक्टर जितेंद्र जामदार 

कटनी – ज्योति दीक्षित

छिंदवाड़ा – अनंत धुर्वे,

भोपाल – मालती राय

खंडवा – अमृता यादव

बुरहानपुर – माधुरी पटेल

उज्जैन  – मुकेश टटवाल

देवास – गीता अग्रवाल 

प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद् हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!