मप्र प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने वर्चुअल ‘सार्थक सप्ताह’ मनाया गया

By AV NEWS

उज्जैन। पश्चिम मप्र प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा वर्चुअल ‘सार्थक सप्ताह’ मनाया। प्रदेश अध्यक्ष वीणा सोमानी ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य महिला संगठन में आंतरिक शक्ति के संचार, शिक्षा, कला, संस्कृति और रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाना, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है। कार्यक्रम का आरंभ प्रदेश मंत्री उषा सोडानी ने महेश वंदना के साथ किया।

स्वागत उद्बोधन वीणा सोमानी ने दिया। कार्यक्रम में करीब 200 बहनों ने भाग लिया और प्रशिक्षका गुण पलोड़ ने 50 प्रकार की माला बनाना सिखाया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला काबरा उपस्थित थी। कार्यक्रम में द्वितीय दिवस ट्रस्ट की अध्यक्षा मां रत्नीदेवी काबरा, गीता मूंदड़ा, मंत्री ललिता मालपानी, ने दी। महासभा के ट्रस्ट से जुड़े कस्तूरचंद बाहेती, जगदीश कोगटा, राधेश्याम सोमानी ने अपने उद्बोधन में खेल, शिक्षा, रोजगार मेडिकल सुविधा हेतु ट्रस्ट की योजना के बारे में बताते हुए सरकार द्वारा दी गई सहायता का भी उल्लेख किया। तृतीय दिवस व्यक्तित्व विकास एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण तथा महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा व सशक्तिकरण समिति के अंतर्गत कोषाध्यक्ष के दायित्व, कार्यशैली पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ज्योति राठी ने सभी को संस्था का बैंक खाता खोलने से लेकर एफडी, रसीद विभिन्न आय-व्यय के पेपर संभालना व कुबेर का खजाना कैसे बढ़ाना इसके लिए जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय समिति प्रभारी नम्रता बियाणी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यसमिति अरुणाबाहेती विशेष रूप से उपस्थित थी।

चतुर्थ दिवस स्वाध्याय एवं आध्यात्मिक समिति के अंतर्गत स्वर योगा बिना परहेज दवाई मुक्त जीवन जीने की कला। कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय प्रमुख उषा करवा व प्रभारी अरुणा लड्ढा ने आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वर योगा में मोहन कुलबरगी संगमनेर से पधारे। उन्होंने बताया किसी भी बीमारी को हम स्वर योगा से ठीक कर सकते है। आध्यात्म से कैसे जुड़ सकते हैं? उपस्थित बहनों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर प्रदेश जिला के पदाधिकारी व पुर्व प्रदेश अध्यक्ष व ग्रामीण गठबंधन समिति कि राष्ट्रीय सहप्रभारी निर्मला बाहेती, मध्यांचल से समिति सह प्रभारी शोभा माहेश्वरी उपस्थित थे।

संचालन हेमा बियानी, आभार मंगला सिंगी ने माना। पंचम दिवस सार्थक सप्ताह में महिला अधिकार, उत्थान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति के अंतर्गत राष्ट्रीय समिति प्रमुख गिरिजा सारड़ा व उषा मोहन्ता की सादर उपस्थिति में समिति के मुख्य पहलू आत्मनिर्भरता स्वावलंबी स्वरोजगार शिक्षा मेडिकल व विभिन्न घरेलू छोटे छोटे उद्योग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रोजगार हेतु समाज की जरूरतमंद बहनों को 21 सिलाई मशीन दी गई। आयोजित पीपीटी प्रतियोगिता संपन्न हुई। राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष गीता मूंदड़ा ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। अंतिम दिवस पर संगठन द्वारा आयोजित स्पार्कलिंग स्टार्स ऑफ वेस्ट एमपी का लांचिंग ब्रांड एम्बेसेडर रूपल मोहता ने की। आभार प्रदेश सचिव उषा सोडानी ने माना।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *