Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीयुवक-युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का किया विमोचन

युवक-युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का किया विमोचन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: चिड़ार समाज के प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन की धन्यवाद एवं आभार पुस्तिका का विमोचन हुआ।

समाज के वरिष्ठ देवीसिंह गोईया एवं सम्मेलन के प्रभारी मोहन चंदेल के नेतृत्व में पुस्तिका का वितरण कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान धर्मेन्द्र गोईया, सन्नी गोईया, भावेश गोईया ने पुस्तिका वितरण कार्य में सहयोग दिया। पुस्तिका में समाजजनों द्वारा दिये सहयोग के साथ ही आय व्यय का समस्त ब्यौरा दिया गया है।

समाज संरक्षक पुरुषोत्तम मगरे, हरिनारायण हनुमन्तैया, संचालक भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया, सम्मेलन के मुख्य संयोजक भगवानदास हनुमन्तैया, संयोजक बलराम चड़ार, जमुनादेवी वर्मा, शांतिदेवी बिन्नेकिया, शिवदयाल बेलिया, सहसंयोजक रवि चंदेल, हरिशचंद्र आठिया, डॉ. राकेश शेरा, देवीसिंह पवार, प्रेमनारायण बरहा ने कहा कि उज्जैन के चिड़ार समाज ने प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन ने इतिहास रच दिया। साथ ही आगे भी समाजहित में इसी प्रकार के कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर