Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीयोग साधना के साथ बालिका ने किया शस्त्र प्रदर्शन

योग साधना के साथ बालिका ने किया शस्त्र प्रदर्शन

चकोर पार्क में योग साधना शिवोहम के योग प्रशिक्षक महंत विजय गोस्वामी के निर्देशन में नीमनवासा बस्ती के योग मित्रों के साथ, संस्था अलख उज्जैयिनी एवं विश्व मंगल अखाड़ा के योग साधकों द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, 21 सूर्य नमस्कार, अक्षर ओम अनाहद साधना एवं विभिन्न आसनों के साथ बालिकाओं द्वारा शस्त्र संचालन का प्रदर्शन किया गया।

नियमित योग साधना करने वाले साधकों एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के 2021 एम.ए. योग स्वर्ण पदक विजेता राहुल शर्मा एवं अन्य प्रवीण सूची में आने वाले विद्यार्थियों एवं शस्त्र प्रशिक्षिका मुस्कान सिसोदिया का अभिनंदन किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!