उज्जैन। उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का दूसरा स्थान रहा। प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का कब्जा रहा।
कोच मुकुंद झाला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जैन जम्प रोप एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान, राजेशसिंह कुशवाह, डॉ. सलूजा, अबरार अहमद शेख सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डेमो रूप में प्रथम स्थान छत्तीसगढ़, द्वितीय स्थान म.प्र. एवं तृतीय स्थान महाराष्ट्र का रहा। साथ ही ओवर ऑल चैम्पियन म.प्र. बालक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ बालक, बालिका और तीसरा स्थान हरियाणा का रहा।