उज्जैन। श्री क्षेत्र वाल्मीकिधाम आश्रम पर संस्था महात्मा मध्यप्रदेश द्वारा आनंद महोत्सव का समापन बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर लगभग 151 बालक और बालिकाओं को दीपावली, भाई दूज और गोवर्धन पर्व पर मिठाई, धानी, फुलझड़ी पटाखे, लंच बॉक्स टिफिन, पानी की बोतल, पेंसिल रबड़ कलम आदि का किट बनाकर गुरुदेव के हाथों से गिफ्ट भेंट किया। सहज सरकार देवास, डॉ. शंकरलाल जैन, वंदना जैन, वर्षा नेगी, डॉ. आशा मुंडे, अभिमन्यु यादव, उषा जोशी, प्रशांत, पूजा कुलकर्णी पूणे आदि भक्त उपस्थित रहे।