वेबसीरीज ताली से चर्चित गौरी सावंत ने कहा मेरा बस चले तो स्कूल में किन्नर ही शिक्षक बना दूं…

By AV NEWS

वेबसीरीज ताली से चर्चित गौरी सावंत ने कहा मेरा बस चले तो स्कूल में किन्नर ही शिक्षक बना दूं…

मुझे हिरोइन बनने का शौक नहीं, बच्चों के बीच खुश हूं…

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:चुनाव आयोग की पहली किन्नर एम्बेसडर गौरी सावंत रविवार को शहर आईं और मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखी। उन्होनें अक्षरविश्व से चर्चा में कहा कि मुझे हिरोइन बनने का शौक नहीं, अपने बच्चों के बीच ही खुश हूं। मेरा बस चले तो स्कूल में शिक्षक भी किन्नर ही बना दूं। रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा साक्षरता (लिट्रेसी) पर अंतर नगरी सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वे शामिल हुईं।

उन्होंने कार्यक्रम से पूर्व अक्षरविश्व से चर्चा में कहा सुप्रीम कोर्ट में फैसला होने के बाद भी न्याय नहीं मिला, यह मेरा बड़ा दर्द है। बहुत दु:ख होता है न्याय नहीं मिल पाने से। राजनीति में भी सभी को अवसर मिलना चाहिए। वे अनेक सेक्स वर्कर के बच्चों को गोद लेती हैं और उनका पालन पोषण भी करती हैं।

उनकी शिक्षा भी कराती हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जौहरी, संयोजक अंतर नगरी सभा साक्षरता अवनीश गुप्ता, आरपी लंगर, नलिनी लंगर, सुशील मल्होत्रा भी मौजूद थे। रोटरी क्लब के हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ गौरी सावंत करेंगी। रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा असाक्षरता के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियान में आयोजित अंतर नगरी सभा को संबोधित करेंगी।

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा साक्षरता अंतर नगरी सभा का आयोजन आज रविवार 8 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी चुनाव आयोग के प्रथम ट्रांसजेंडर गौरी सुरेश सावंत साक्षरता को जन अभियान बनाने हेतु हवन करेंगे। गौरी सुरेश पर हाल ही में अभिनेत्री सुष्मिता सेन द्वारा अभिनीत वेब सीरिज काली का निर्माण किया गया है। वहीं गौरी सुरेश ने मानव तस्करी को रोकना, किन्नरों को अपने अधिकार दिलाना, प्रताडि़त महिलाओं के बच्चों को शिक्षित करना व आत्मनिर्भर बनाना तथा बुजुर्ग किन्नर को सम्मान से जीवन व्यतीत करने हेतु प्रोत्साहित करने का काम किया है।

रोटरी क्लब के रवि लंगर ने बताया कि रविवार को चिंतामण गणेश रोड स्थित होटल में साक्षरता हेतु अंतर नगरी सभा दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। लिटरेसी अंतर नगरी सभा में मध्य प्रदेश के करीब 250 रोटरी सदस्य एवं समाजसेवी सहभागिता करेंगे। रोटरी गवर्नर रितु ग्रोवर के नेतृत्व में की जाने वाली इस अंतर नगरी सभा में इंदौर, भोपाल, सागर, विदिशा, छिंदवाड़ा, धार, झाबुआ आदि के जिला संयोजक अपने विचार व्यक्त कर साक्षरता को जन अभियान बनाने हेतु निधि निर्धारित करेंगे।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र के पूर्व शिक्षा के काउंसलर डॉ राकेश शर्मा, वैष्णव विद्यापीठ के कुलपति डॉ. उपेंद्र धर, पूर्व गवर्नर रमेश अग्रवाल, जिला ट्रेनर पूर्व गवर्नर संजीव गुप्ता, नलिनी लंगर अपने विचार व्यक्त करेंगे। अक्षर पोथी जिसके माध्यम से साक्षरों को शिक्षित किया जाता है उस पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में एडल्ट लिट्रेसी लिए कार्य करने वाले अक्षर मित्रों एवं टीचरों को भी सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जौहरी, सचिव ईश्वरचंद दुबे एवं संयोजक अवनीश गुप्ता ने किया।

Share This Article