संकल्प के बल पर विद्यार्थी महान वैज्ञानिक बन सकते हैैं

क्लस्टर स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देेश्य से केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर में हुआ।

24 नवम्बर को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल थे। अध्यक्षता प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने की। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति की अध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी, रसायन शास्त्र एवं जैव रसायन अध्ययनशाला की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. शुभा जैन एवं माधव विज्ञान महाविद्यालय के पूूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. ब्रजेश पारे विशिष्ठ अतिथि थे। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. के प्राचार्य संजय त्रिवेदी तथा एपीसी राजेन्द्र शुक्ला भी मंचासीन थे। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय प्राचार्य अमितोज भार्गव ने दिया। प्रतिवेदन का वाचन डॉ. योगेन्द्र कोठारी ने किया।

advertisement

प्रो. डॉ. शुभा जैन ने कहा कि इच्छा शक्ति और संकल्प के बल पर नवाचार कर विद्यार्थी महान वैज्ञानिक बन सकते हैैं। आज आवश्यकता इस बात है कि अंधविश्वास से दूर रह कर विज्ञान सम्मत तर्कों के आधार पर विचार कर जीवन में आगेे बढऩा चाहिए तथा स्थापित परम्पराओं को समझ कर ही उनका अनुपालन करना चाहिये।

संचालन व्याख्याता ब्रजेश शर्मा ने किया। प्रचार-प्रसार समिति के अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में संभाग के तीन जिलों आगर, शाजापुर एवं उज्जैन के 8 बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्श राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए। चयनित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

advertisement

Related Articles