Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसंधु सेवा समिति फहराएगी घर-घर तिरंगा झंडा...

संधु सेवा समिति फहराएगी घर-घर तिरंगा झंडा…

सिंधी समाज की सिंधु सेवा समिति द्वारा महाकाल सिंधी कॉलोनी, संतराम सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर, अलखधाम नगर साईबाबा मंदिर सहित विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा झंडे घर-घर लगाए जाएंगे। समिति संरक्षक महेश सीतलानी एवं दीपक बेलानी ने बताया कि समिति द्वारा 1100 झंडे वितरित किये जाएंगे।

ध्वज वितरण का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर महाकाल सिंधी कालोनी में ध्वज फहराकर किया गया। अध्यक्ष राजकुमार परसवानी, नरेंद्र सबनानी, दयाल वाधवानी, धर्मेंद्र लालवानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, सुनील नवलानी, दीपक वाधवानी आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर