साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश, खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर धर्मसभा

श्वेतांबर जैन समाज के चातुर्मास 12 जुलाई से

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। साध्वी श्रीचंद्ररत्नाश्रीजी मसा, बाल साध्वी ध्वनिरत्नाश्रीजी मसा, साध्वी सूर्यकांताश्रीजी मसा, साध्वी अर्चनाश्रीजी मसा आदि ठाणा का मंगल प्रवेश गुरूवार को खाराकुआ जैन उपाश्रय पर हुआ।

दौलतगंज कांच के जैन मंदिर से जुलूस निकला जो सखीपुरा इंदौर गेट, फव्वारा चौक होते हुए खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी उपाश्रय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर साध्वी मंडल को अक्षत से बधाया गया।

धर्मसभा में चंद्ररत्नाश्रीजी ने चातुर्मास काल में धर्म आराधना से जुडऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि यह पर्व जीवन में परिवर्तन लाने का समय है। इस अवधि में हम धर्म आराधनाओं से जुड़े। इस दौरान पेढ़ी ट्रस्ट सचिव नरेंद्र जैन, जयंतीलाल जैन, ललित सिरोलिया, संजय नाहर, संजय पावेचा, पारस हरणिया, प्रकाश नाहर आदि मौजूद रहे। संचालन प्रमोद जैन ने किया।

Related Articles

close