Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
सामूहिक आयम्बिल : 200 लोगों ने की आराधना...
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसामूहिक आयम्बिल : 200 लोगों ने की आराधना...

सामूहिक आयम्बिल : 200 लोगों ने की आराधना…

उज्जैन। जैन समाज द्वारा बकरा ईद को करुणा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर अनेक जीवों की अकाल मृत्यु होने से उनकी आत्मा की वेदिनी पीड़ा की आत्मिक शांति के लिए सामूहिक आयम्बिल आराधना की करवाई गई जिसमें समाज के 200 से अधिक लोगों ने आराधना की।

श्री सिद्धचक्राधन केसरियानाथ महातीर्थ श्रीपाल मार्ग खाराकुआं मंदिर पर साध्वीवर्या चंद्ररत्नाश्रीजी , बाल साध्वी ध्वनीरत्ना आदि ठाणा की पावन निश्रा में आराधना की गई। इस आराधना के लाभार्थी मनोहरलाल मदनलाल मावावाला परिवार रहे। आराधना के साथ ही समाजजनों ने इस दिन बिना स्वादवाला भोजन किया तथा सभी पशुओं की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। आराधना में व्यवस्था ट्रस्टी पारस हरणिया, प्रकाश नाहर, संजय जैन, नवनीत मावावाला ने आराधकों का बहुमान किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर