अनुपयोगी सामग्री को उपयोगी बनाने का कार्यक्रम आयोजित

By AV NEWS

उज्जैन। जन शिक्षण संस्थान के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 20 जुलाई को अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री बनाना कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर किया गया है। ग्राम पंवासा के प्रशिक्षण केन्द्र पर मुख्य अतिथि प्रेमलता गोयल आंगनवाड़ी सहायिका की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया एवं पुरानी बोतल से गमला, पुरानी साड़ी से आसन, पुराने रद्दी पेपर से एलबम, पुरानी घड़ी के कांच पर ड्राइंग की गई। खाली रिफिल से पेन रखने का बॉक्स बनाया गया। छोटे-छोटे कपड़ों को जोड़ कर सुंदर फ्लावर बनाये गये एवं कई अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री को बनाया बनाया गया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने आस पास स्वच्छता रखने का संकल्प लिया गया।

Share This Article