अब सेंट्रल लाइटिंग, 4 करोड़ खर्च करेगी सरकार

केडी गेट रोड चौड़ीकरण, जहां लग चुके इलेक्ट्रिक पोल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सीएम डॉ. मोहन यादव ने केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की घोषणा कर दी है। इस पर होने वाला खर्च भी प्रदेश सरकार उठाएगी। इस पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोड के किनारे आधे पोल लगाए जा चुके हैं। इस कारण ये पोल फिर उखाडऩा पड़ेंगे। सीएम की इस घोषणा से भाजपा में उठा आंतरिक विवाद भी खत्म होने के आसार बन गए हैं।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एस्टीमेट बनने के बाद स्थिति साफ होगी। निगम अधिकारियों के अनुसार अब तक 85 पोल लगाए जा चुके हैं और 63 लगाए जाना बाकी है। सेंट्रल लाइन का प्रोजेक्ट बनने के बाद 85 पोल वापस उखाडऩा पड़ेंगे। नगर निगम प्रशासन इस रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की योजना नए सिरे से तैयार करेगा। इसमें कुछ वक्त लग सकता है।
कांग्रेस पार्षद ने सीएम को दिया धन्यवाद
केडी गेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग की घोषणा पर कांग्रेस पार्षद सपना सांखला ने धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम ने एक ही दिन में हमारी समस्या दूर कर दी। इसकी कांग्रेस ने मांग भी की थी।
भाजपा में हो रही थी घमासान, एक घोषणा ने किया उलटफेर
सूत्रों के अनुसार भाजपा में केडी गेट रोड पर इलेक्ट्रिक पोल लगाने को लेकर आंतरिक घमासान मच गया था। आधे से ज्यादा पोल लग जाने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं का निगम पर यह दबाव बन रहा था कि बाकी के पोल अलग तरीके से लगा दिए जाएं जबकि 83 पोल ढाई फीट जगह छोड़कर लगाए जा चुके हैं। बाकी के पोल के लिए ढाई फीट जगह न छोड़कर लगाने को लेकर खींचातानी चल रही थी। सीएम के उज्जैन आने से पहले ही यह मामला गहरा रहा था। सीएम ने सेंट्रल लाइटिंग की घोषणा कर सारा विवाद ही खत्म कर दिया। सीएम की बड़ी बहन कलावती यादव निगम अध्यक्ष हैं और उन्होंने शनिवार को हेलिपेड पर सबसे पहले डॉ. मोहन यादव को तिलक लगाया था।










