अभा संजा लोकोत्सव में विभिन्न प्रांतों के लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियां

By AV NEWS

उज्जैन। भारतीय लोक संगीत और लोकनृत्य की मधुरता और उसकी आत्मा से युवाओं और नई पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य, इन कलाओं के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से संजा लोकोत्सव अंतर्गत सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य एवं एकल लोकनृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथि कलावती यादव सभापति नगर निगम, डॉ. सतिन्दर कौर सलूजा वरिष्ठ समाजसेवी थी।

अतिथियों का स्वागत संस्था निदेशक डॉ. शिव चौरसिया, डॉ. पल्लवी किशन, सचिव कुमार किशन, डॉ. पुष्पा चौरसिया, रोहित सामदानी, विजय भागचंदानी ने किया। लोकगीत, सामूहिक लोक नृत्य एवं एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूलों बच्चों, नृत्य संस्थाओं एवं ग्रामीणों मंडलियों ने भाग लिया। मालवा, राजस्थान, असम, महाराष्ट्र, बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि के लोकगीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत हुई। संचालन लोकेशसिंह तोमर ने किया।

Share This Article