Saree Run 2.0 : साड़ी और स्पोर्ट्स शू पहनकर कोठी रोड पर दौड़ी उज्जैन की आत्मनिर्भर नारी शक्ति

By AV NEWS 2

उज्जैन। कोठी रोड पर रविवार को अनोखी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने साड़ी पहनकर एक-दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।

साड़ी रन का आयोजन किड्डू प्ले स्कूल द्वारा किया गया। इस आयोजन में अक्षरविश्व मीडिया पार्टनर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतविन्दर कौर सलूजा, डॉ. जया मिश्रा और संध्या फिरोजिया ने किया।

इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड के डायरेक्टर दिलीप धनवानी, किड्डू प्ले स्कूल की संचालक हर्षिता धनवानी और avnews.in की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन उपस्थित थे।

Share This Article