मालवा संगीत पुरस्कार से सम्मानित होंगी गायिका कविता कृष्णमूर्ति

By AV News
xr:d:DAGB6wub8Qo:10,j:1696029583617146793,t:24040911

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मालवा रंगमंच समिति के तत्वावधान में २७ अप्रैल शाम ७ बजे कालिदास अकादमी संकुल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें फिल्म पाश्र्वगायिका कविता कृष्णमूर्ति को मालवा संगीत पुरस्कार से नवाजा जाएगा। संस्था अध्यक्ष केशव राय ने बताया कि कविता कृष्णमूर्ति ने अभी तक कई भाषाओं में गायन किया है। हिंदी फिल्मों में उनके मेरा पिया घर आया हो रामजी, दिल दिया है जां भी देंगे, डोला रे डोला रे डोला आदि गीत बहुत लोकप्रिय हुए।

Share This Article