इंदौर : जल संसाधन मंत्री ने होली के दिन लॉकडाउन लगाने का दिया सुझाव

By AV NEWS

इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 584 नए संक्रमित मिले हैं। 2 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। इसकेे बाद और सख्ती की तैयारी है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में होली के चलते संडे के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया।

इस पर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी सहमति जताई है। संडे और मंडे लॉकडाउन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय सरकार स्तर से ही होगा। बता दें कि इंदौर में पहले से ही हर रविवार को लॉकडाउन लगा हुआ है। होली के जुलूस और गेर निकालने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। चिंता इस बात की है कि होली में अगर लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

Share This Article