इंदौर में फिर से काेरोना विस्फोट, 477 नए संक्रमित मिले

By AV NEWS

इंदौर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। 96 दिन बाद मंगलवार को 400 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। दिसंबर के बाद पहली बार 400 का आंकड़ा पार हुआ है। 477 नए संक्रमित आने के साथ ही 2 मरीजों की जान भी गई है। इससे पहले 9 दिसंबर 2020 को 456 और 8 दिसंबर को 495 पाॅजिटिव सामने आए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या 2240 हो गई है।

लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्ती को और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से कहा कि अभी तक तो कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर दो-तीन दिन के लिए दुकान, संस्थान बंद कर रहे थे। लेकिन वह अब अपने सभी सदस्यों को हिदायत दें कि अब यह बंद होने पर फिर तभी खुलेंगे जब मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू होगी। संस्थान बंद करने में अब कोई रियायत नहीं मिलेगी।

Share This Article