Advertisement

इंदौर रोड पर डम्पर ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को रौंदा

रांगसाइड चल रहा था डंपर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

लोगों ने टायर की हवा निकाली

30 मिनिट बाद ड्रायवर ले भागा डंपर

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रात 11 बजे इंदौर रोड पर रांग साइड चल रहे मुरम से भरे डम्पर ने बाइक सवार इंजीनियरिंग के छात्र को रौंद दिया। राहगिरों ने युवक की जेब से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और डम्पर के टायरों की हवा निकाल दी। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

सर्वेश बैरागी पिता मधुसुदन 23 वर्ष निवासी कंचनपुरा इंजीनियरिंग का छात्र था। उसके भाई माधव ने बताया कि सर्वेश तपोभूमि से आगे शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11 बजे वह अपनी बाइक से अकेला घर लौट रहा था तभी इंदौर रोड स्थित होटल के सामने से गुजरते समय रांग साइड आ रहे मुरम के डम्पर क्रमांक एमपी 13 एच 0855 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

Advertisement

सर्वेश को राहगिरों ने अस्पताल पहुंचाया और डम्पर के टायरों की हवा निकाल दी। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस भी यहां पहुंची थी। इधर अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित किया। वहीं राहगिरों ने सर्वेश के मोबाइल की डायलिंग के नंबरों पर फोन लगाये जिससे परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिल पाई। वहीं दूसरी ओर मौके से भागा डम्पर चालक घटना के करीब 30 मिनिट बाद डम्पर लेकर भाग गया।

कार की टक्कर से दंपत्ति घायल

रात करीब 1 बजे चम्पालाल पिता भुवन बामनिया 24 वर्ष निवासी उद्योगपुरी पंवासा मक्सी रोड पर कार क्रमांक एमपी 46 डी 7777 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में चम्पालाल और उसकी पत्नी निशा को चोंटे आई। पंवासा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles