उज्जैन:अज्ञात बदमाशों ने साधु पर कर दिया लट्ठ से हमला

उज्जैन। विष्णु सागर स्थित मार्कंडेश्वर मंदिर के पास रहने वाले साधु पर अज्ञात बदमाशों ने लट्ठ से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। ब्रह्मऋषि जयगुरुदेव नामक साधु विष्णु सागर के पास स्थित मार्कंडेश्वर मंदिर के पास रहते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीती रात विष्णु सागर की मछलियां चोरी करने के लिये बदमाशों ने पानी में जाल डाला। आवाज सुनकर साधु यहां मौजूद नगर निगम चौकीदार के साथ टार्च की रोशनी में चोरों को देखने निकले उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने साधु के सिर में डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लोगों ने घायल साधु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

Related Articles