उज्जैन:आंगनवाड़ी सहायिका से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म

By AV NEWS

विरोध करने पर बदमाश ने गाल पर चाकू मारकर किया घायल

उज्जैन। एमआर-5 स्थित नागेश्वर धाम कॉलोनी में रहने वाली आंगनवाड़ी सहायिका के साथ सुबह 4 बजे संजय नगर के बदमाश ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर गाल पर चाकू मारकर घायल कर दिया। चिमनगंज मंडी पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि नागेश्वर धाम कालोनी में रहने वाली 37 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका के घर सुबह 4 बजे राकेश बगानिया पिता राजाराम निवासी संजय नगर पहुंचा और चाकू दिखाकर अश्लील हरकत की। महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने गाल पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान महिला के दो बच्चे नींद से जाग गये तो राकेश जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं….महिला ने पुलिस को बताया कि सुबह 4 बजे घर में पति व दो बच्चे मौजूद थे। राकेश को वह 2018 से जानती थी इस कारण उसे घर में आने दिया तब घर के सदस्य सो रहे थे। उसने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर चाकू से हमला भी किया। महिला के अनुसार उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग गया। पुलिस ने मामले में धारा 376 सहित 323, 324, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article