उज्जैन:गड्ढे में बाइक जाते ही पीछे बैठा युवक उछलकर गिरा, मौत

उज्जैन। अपनी बहन से अस्पताल में मिलकर दोस्त के साथ गांव लौट रहे युवक की बाइक गड्डे में उतर गई जिस कारण पीछे बैठा युवक उछला और जमीन पर गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। घट्टिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। विनोद पिता बालू 35 वर्ष निवासी नलखेड़ा अपने दोस्त खण्डेलवाल के साथ बाइक पर बैठकर निजी अस्पताल में भर्ती बहन कांता से मिलने उज्जैन आया था। यहां से लौटते समय खण्डेलवाल बाइक चला रहा था और विनोद पीछे बैठा था इसी दौरान लवखेड़ी के समीप बाइक गहरे गड्ढे में उतर गई। पीछे बैठा विनोद उछलकर जमीन पर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण विनोद की मृत्यु हो गई। घट्टिया पुलिस ने परिजनों की आशंका पर विनोद के दोस्त खण्डेलवाल को थाने में बैठाकर पूछताछ शुरू की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles