दिन में भी किया था प्रयास : सुबह आश्रम में ठहरे लोगों ने देखा
उज्जैन। मक्सीरोड़ स्थित जय गुरूदेव आश्रम की टायलेट में उत्तर प्रदेश के अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंवासा पुलिस ने आश्रम पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजकर जांच शुरू की है। रमाशंकर पिता रामफल रावत निवासी उत्तर प्रदेश 15 दिनों पहले मक्सीरोड़ स्थित जय गुरूदव आश्रम में आया था और यही रह रहा था। सुबह करीब 4.30 बजे आश्रम में ठहरे लोग टायलेट के लिये पहुंचे तो उन्होंने रमाशंकर का शव फंदे पर लटका देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि रमाशंकर ने गमछे से फांसी लगाई थी। आश्रम के लोगों का कहना था कि रमाशंकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके परिवार की भी कोई जानकारी नहीं है। उसने गुरूवार दोपहर में भी फांसी लगाने का प्रयास किया था।