उज्जैन:ज्वेलर्स को ब्लैकमेल करने वाली महिला और साथियों की तलाश

By AV NEWS

रुपये देने के बहाने घर बुलाया और बनाया था वीडियो

उज्जैन। व्यायामशाला की गली भागसीपुरा में रहने वाले ज्वेलर्स को महिला द्वारा रुपये देने के बहाने घर बुलाकर उसकी वीडियो बनाने के बाद दो लाख रुपयों की मांग करने पर पुलिस ने ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर महिला व तीन साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि अमित पिता संतोष कुमार भामा 37 वर्ष निवासी भागसीपुरा की लखेरवाड़ी में ज्वेलर्स की दुकान है। उनकी दुकान पर वर्ष 2018 से मंछामन कालोनी नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाली महिला का आना जाना था।

वह अमित से 10 हजार रुपये के टाप्स घर पर दिखाने के बहाने ले गई थी। लंबे समय तक महिला ने न तो टाप्स लौटाये और न ही रुपये दिये तो अमित ने उससे संपर्क किया। इस पर महिला ने रुपये देने के बहाने अमित को मंछामन कॉलोनी स्थित अपने घर बुलाया जहां पूर्व से तीन युवक मौजूद थे। युवकों ने धमकाकर अमित का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपयों की मांग की। अमित ने नीलगंगा थाने पहुंचकर महिला सहित चारों के खिलाफ धारा 387, 389, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article