उज्जैन:मर्ज हो चुकी बैंक के चेक देकर 90 हजार की धोखाधड़ी

By AV NEWS

मर्ज हो चुकी बैंक के चेक देकर 90 हजार की धोखाधड़ी

उज्जैन।नेहरू नगर में रहने वाले युवक ने मर्ज हो चुकी बैंक के चेक देकर युवक से 90 हजार रूपये उधार लिये और बाद में रूपये लौटाने से इंकार कर दिया। ठगाये युवक ने नीलगंगा थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शुभम पिता अमृतलाल जायसवाल निवासी मंछामन कालोनी ने 8 दिसंबर 2021 को भरत चौहान निवासी नेहरू नगर को 90 हजार रूपये बिना ब्याज के उधार दिये थे।

भरत चौहान ने नगद रूपये लौटाने का वादा किया और यूनाइटेड बैंक के चेक भी दिये। शुभम ने जब भरत से रूपये वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा इस पर शुभम बैंक में चैक लगाने पहुंचा तो पता चला कि बैंक दो वर्ष पहले ही पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो चुकी है और अब चेक किसी काम का नहीं है।

इस पर शुभम ने नीलगंगा थाने पहुंचकर भरत चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि भरत के खिलाफ घट्टिया थाने में भी प्रकरण दर्ज होने का पता चला है जिसकी जानकारी निकलवा रहे हैं।

Share This Article