उज्जैन:वैक्सीनेशन कराने में लोगों का उत्साह

By AV NEWS

रविवार और लॉकडाउन के बीच सेंटरों पर पहुंचे लोग

उज्जैन। कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। रविवार और लॉकडाउन होने के बाद भी सेंटरों पर बड़ी संख्या में लोग उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। ऋषि नगर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर की नर्स ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 10 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच चुके थे और कुछ लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। आज से देश में टीकाकरण उत्सव भी मनाया जा रहा है। 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शहर के विभिन्न सेंटरों पर रविवार और लॉकडाउन के बीच भी जारी रहा। वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मचारियों ने बताया कि एक वैक्सीन शीशी से 10 लोगों को टीका लगाया जाता है। उन्हें 15 वैक्सीन शीशी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाती है। यदि लोगों की संख्या बढऩे से वैक्सीन कम पड़ती है तो मोबाइल से संपर्क कर सेंटर से तुरंत मंगा ली जाती है।

Share This Article