डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा
महाकाल मंदिर में डॉग स्क्वॉड के साथ चैकिंग करते पुलिसकर्मी।
उज्जैन। श्रावण, पर्वों और शासकीय अवकाश के बीच महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में देश भर के श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं। वहीं 15 अगस्त मुख्य आयोजन के दौरान प्रदेश में आतंकी घटना के इनपुट के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। सुबह बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वॉड के साथ महाकालेश्वर मंदिर में चैकिंग अभियान चलाया।
नागपंचमी पर्व के एक दिन पहले से शहर में देश भर के श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ जो अभी निरंतर जारी है। स्थिति यह है कि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की सभी होटलें यात्रियों से फूल चल रही हैं। मंदिर में दर्शनों के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। वहीं दूसरी ओर देश के दिल्ली सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में आतंकी घटना का अलर्ट जारी हुआ है। इसी के मद्देनजर सुबह बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वाड के साथ महाकालेश्वर मंदिर के चप्पे चप्पे पर चैकिंग अभियान चलाया। हालांकि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अफसरों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रूटीन जांच की जा रही है।