उज्जैन जिले में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

By AV NEWS

उज्जैन जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया है। ये निर्णय शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया है।  लोगों की सुविधा के लिए गली-मोहल्लों की किराना दुकानें सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। यहां से लोग सामान ले सकते हैं, लेकिन उन्हें दूसरी कॉलाेनी में जाकर सामान लेने की इजाजत नहीं होगी।

गाइडलाइन के मुताबिक महाकाल मंदिर समेत जिले भर के धार्मिक स्थल भी पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा मेडिकल, वैक्सीनेशन केंद्र, गैस एजेंसी, हॉस्पिटल आदि खुले रहेंगे। नौकरी पेशा वाले लोग आईकार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि शादी-ब्याह की गाइडलाइन पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।

Share This Article