उज्जैन. Online food कंपनी Zomato के एक विज्ञापन को लेकर बवाल मचता नजर आ रहा है और इस ad को एक्टर Hrithik Roshan पर फिल्माया गया है।
विवाद की वजह एड को बाबा महाकाल से जोड़ा जाना है। जिसे लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध जताया है और जोमैटो कंपनी व एक्टर ऋतिक रोशन से माफी मांगने की मांग की है। महाकाल मंदिर के पुजारियों के द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब इस विज्ञापन पर बवाल मचता नजर आ रहा है।दरअसल ऋतिक रोशन ने जोमैटो कंपनी का एक विज्ञापन किया है जिसमें वो उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाली महाकाल थाली को ऑनलाइन
मंगवाने की बात कह रहे हैं। विज्ञापन में ऋतिक कहते हैं कि थाली खाने का मन किया, उज्जैन में हैं तो महाकाल से मंगा लिया। जिसे लेकर अब विवाद मच गया है,महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अपना विरोध जताया है।
पुजारी महेश का कहना है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कोने में तो क्या, उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है। Zomato और ऋतिक रोशन को माफी मांगना चाहिए।
दूसरा समाज होता तो कंपनी में आग लगा देता
महेश पुजारी ने कहा कि जिस तरह का विज्ञापन बनाया गया है उसे बनाने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता।
कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है। उन्होंने आगे कहा कि महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। पुजारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनी इसके लिए माफी नहीं मांगती है तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
महाकाल मंदिर के पुजारियों के विरोध के बाद उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। इस तरह के भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे।