उत्तर क्षेत्र को मिली राहत, चार दिन पानी मिला भरपूर

By AV NEWS 1

गंभीर की लाइन फटने से सप्लाई हुई प्रभावित

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पिछले चार दिनों से पानी के लिए तरस रहे उज्जैन उत्तर के चार वार्डों में रविवार को लोगों को भरपूर पानी मिला। दरअसल, गंभीर डेम की मेन राइजिंग लाइन सुनहरी घाट पर फट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई थी। रविवार को पूरे दबाव से क्षेत्र में जलप्रदाय किया गया।

रविवार सुबह से निगम के उपयंत्र अभिषेक रोकड़े सहित दिलीप नौधाने आदि उज्जैन उत्तर क्षेत्र के वार्ड 3, 4, 5 और 6 में रविवार को दबाव के साथ जलप्रदाय होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इन वार्डों में दक्षिण क्षेत्र के टर्न वाले दिन जलप्रदाय किया जाता है। इस कारण दक्षिण क्षेत्र को पानी मिल जाता है और ये वार्ड प्यासे रह जाते हैं। अगले दिन उत्तर क्षेत्र की बारी आती है तो इन वार्डों में पानी नहीं दिया जाता।

अवैध नल कनेक्शन काटने के मामले में अफसर खामोश

अवैध नल कनेक्शन के कारण भी जलप्रदाय में समस्या आती है। लोग कनेक्शन में मोटर पंप लगाकर पानी खींच।लेते हैं। इससे जरूरत वाले क्षेत्रों को पानी नहीं मिल पाता। शहर में आधे से ज्यादा कनेक्शन अवैध हैं और वे एक धेला दिए बिना ही न केवल पानी पी रहे बल्कि कई लोगों ने वाटर फिल्टर प्लांट भी अपने यहां लगा रखे हैं।

Share This Article