उज्जैन। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए किए जाने को लेकर एक ओर जहां किसान मैदान में हैं, वहीं अब उनके समर्थन में कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है।
शुक्रवार सुबह 11:30 बजे किसानों के हित के लिए कांग्रेस ने चिमनगंज मंडी से ट्रैक्टर रैली निकाली। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार किसानों के हित में प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है।
इसी कड़ी में शहर में ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को चेताते हुए एमएसपी 6 हजार रुपए करने की मांग की जा रही है। आपको बताते दें सोयाबीन की एमएसपी 6 हजार प्रति क्विंटल करने को लेकर किसानों ने 16 सितंबर को रैली निकाली थी। किसान ट्रैक्टर से हरिफाटक चौराहा से रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचे थे।