केडीगेट रोड पर सेंट्रल लाइटिंग का नगर निगम को मिला प्लान

निगम कर रहा परीक्षण, जल्द फैसला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट रोड चौड़ीकरण के तहत सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुसार सेंट्रल लाइटिंग का प्लान निगम प्रशासन के पास पहुंच गया है। इसका परीक्षण कर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभी रोड का चौड़ीकरण कार्य भी अधर में पड़ा है।
केडी गेट रोड पर सीएम की घोषणा के अनुसार सेंट्रल लाइटिंग की संभावना प्रशासन द्वारा तलाशी जा रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर निगम अधिकारियों से बात कर सेंट्रल लाइटिंग की संभावना तलाशने का निर्देश दिया था।
निगम सूत्रों के अनुसार इंजीनियर आकाश वैश्मपायन से प्लान मांगा गया था। यह प्लान उन्होंने निगम प्रशासन को प्रस्तुत कर दिया है। इसमें सेंट्रल लाइटिंग और साइड में वायरिंग का प्लान दिया है। निगम अधिकारी इसका परीक्षण कर कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद प्लान के अनुसार काम करने का निर्णय होगा।
रोड का काम अधर में, लोकसभा चुनाव करीब… केडी गेट रोड का काम अभी अधर में पड़ा हुआ है। समस्या यह आ रही है कि आधे से ज्यादा रोड का काम पूरा हो चुका है और अब सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान किया जा रहा है। इससे काम रुक गया है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि बीच में सीवर लाइन डाली चुकी है। इस कारण सेंट्रल लाइटिंग का काम संभव नहीं हो सकेगा। जिला प्रशासन यह संभावना टटोल रहा है कि कोई रास्ता निकालकर सेंट्रल लाइटिंग कर दी जाए जिससे सीएम की शहर के लिए की गई पहली घोषणा पूरी हो सके। लोकसभा चुनाव भी करीब आ गए हैं।










