उज्जैन। श्रीपाल महाराजा एवं मयना सुंदरी की तपस्थली उज्जैनी के अति प्रसिद्ध श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआं पर चल रही नौ दिवसीय नवपद ओली जी आराधना में छठे दिवस श्री घंटाकर्ण महावीर का हवन हुआ। जिसमें विश्व शांति एवं सुख समृद्धि के लिए आहुतियां डाली गई। महासती मयणा सुदरी एवं श्रीपाल कुंवर की आराधना स्थली सिद्ध यक्राराजान केसरिया महातीर्थ में आचार्यश्री नयचंद्र सागर मसा, साध्वी श्री दमिता श्रीजी, साध्वी अमित गुणा श्रीजी एवं अनेक श्रमण-श्रमणवी की निश्रा में भारत के विभिन्न राज्यों से करीब 950 आराधकों द्वारा नवपद ओलीजी की आराधना की जा रही है। इस महोत्सव को कराने का लाभ बाबूलाल, सुभद्रादेवी, डॉ. पारस मारू, महेंद्र मारू ने लिया। यह जानकारी नरेंद्र जैन दलाल एवं राहुल कटारिया ने दी।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे