गदर-2 में सनी देओल ने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीता

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । 22 वर्ष पहले निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर रिलीज हुई थी, जिसने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए। इसके बाद अब गदर-२ रिलीज हुई है। जिसने सिनेमाघर, पीवीआर, सिने फ्लेक्स में धूम मचा दी है। कई शहरों में दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग कर ली है। दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेगी।
सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कृष्ट शर्मा, मनीष वाधवा, स्टारर गदर 2 ब्लाकबस्टर फिल्म है। जिसमें आपसी पारिवारिक रिश्ते व देशभक्ति का लाजवाब भावनात्मक रूप देखने को मिला। सनी देओल ने एक बार फिर अपने अंदाज को दमदार व भावपूर्ण तरीके से निभाकर सबका दिल जीत लिया है तो अमीषा पटेल ने शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा गदर में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने वाले उत्कृष्ट शर्मा ने तो इस फिल्म में गजब ढा दिया है। उत्कृष्ट शर्मा ने तारासिंह के बेटे का रोल दमदार तरीके से पेश किया है और मनीष वाधवा ने पाकिस्तानी जनरल अधिकारी का अलग ही रुप दिखाया है।
दर्शकों का कहना
मनोहर रांगी के मुताबिक यह फिल्म विदेशों में भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेगी। दर्शक इसका काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। सनी देओल ने शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा अमीषा पटेल, उत्कृष्ट शर्मा, मनीष वाधवा ने भी शानदार अभिनय से प्रभावित किया है।
गायिका एवं मंच संचालक अनामिका सोनी ने कहा कि यह जबरदस्त फिल्म है और लीक से हटकर युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। ऐसी फिल्में वर्षों में बन पाती है। अभिनेता धर्मेन्द्र के पुत्र सनी देओल ने जबरदस्त अभिनय किया है और गदर से भी ज्यादा इस फिल्म में दर्शकों को प्रभावित किया।
नितिन तंवर के मुताबिक यह एक शानदार एक्शन फिल्म है। इसमें सभी कलाकारों का अभिनय शानदार रहा। गदर में सनी देओल ने हेंडपम्प उखाड़ा था और गदर-२ में हथौड़े से एक्शन दृश्य किए है। वाकई यह फिल्म लाजवाब है।