वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, युवक हिरासत में
उज्जैन। 10वीं की छात्रा को घर दिखाने के बहाने युवक साथ ले गया और दुष्कर्म किया व वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा ने परिजनों के साथ माधव नगर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि निशांत वाडिया निवासी किशनपुरा के खिलाफ उसी के मोहल्ले में रहने वाली 16 वर्षीय 10 वीं की छात्रा ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया निशांत को वह दो वर्षों से पहचानती थी। 21 मई को निशांत घर दिखाने के बहाने साथ ले गया और दुष्कर्म किया।
इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। 23 अक्टूबर को भी निशांत जबरन उसे साथ ले गया और दुष्कर्म किया जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से की और माधव नगर थाने पहुंचकर निशांत के खिलाफ केस दर्ज कराया।