तू जानता नहीं है से विवाद…एक घण्टे तक जाम

शहर के व्यस्त ‘शांति’ पैलेस तिराहे पर ‘अशांति’
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व लाइव
उज्जैन। शहर का व्यस्तम स्थान शांति पैलेस तिराहा अशांत हो गया। कार को बस की मामूली टक्कर लग गई। तू जानता नहीं है….तू जानता नहीं है..से शुरु विवाद-झगड़ा मारपीट में बदल गया। करीब एक घंटे चले विवाद में कार-बस बीच तिराहे पर खड़ी होने से जाम लग गया। इस दौरान पुलिस के कोई अते-पते नहीं थे।
मंगलवार शाम को कार एमपी 04 सीजेड1842 और बस एमपी 13 पी 1665 हरिफाटक रोड से इंदौर की ओर जा रही थी। आगे निकलने की होड़ में बस की मामूली टक्कर कार को लग गई। कार चालक ने पीछा कर शांति पैलेस तिराहे पर कार को आगे लगाकर बस को बीच सड़क में रोक लिया। यहां दोनों के बीच पहले ‘तू जानता नहीं है’ पर बहस हुई। बस चालक ने अपशब्द कहे, तो कार वाले ने हाथ खोल दिए। दोनों में मारपीट हो गई।
कार की चाबी निकाल ली
कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत होता दिखा, लेकिन इस दौरान बस चालक के पक्ष में खड़े हुए लोगों में से किसी ने कार की चाबी निकाल ली। इस बात पर भी बहस होती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे युवाओं ने विवाद कर रहे लोगों पर अपना रौब दिखाते हुए चाबी देने को कहा..कुछ देर बाद एक ने चाबी दी। इसके बाद कार चालक को रवाना किया गया।
पुलिस के पते नहीं
महाकाल की ओर जाने वाला हरिफाटक मार्ग काफी व्यस्त रहता है। एक घण्टे तक चले विवाद के बाद भी पुलिस के कोई पते नहीं थे। महाकाल मंदिर जाने वाले वीआईपी के लिए भी यहीं रास्ता प्रमुख है। इसके बावजूद शांति पैलेस तिराहा पर पुलिस का कोई पाइंट नहीं है। इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों से इंदौर के लिए चलने वाली बसों के लिए शांति पैलेस तिराहा से नानाखेड़ा चौराहे मार्ग पर अवैध स्टैंड बनाकर सवारी बैठाने का काम चल रहा है। मार्ग पर एक साथ 8-8, 10-10 बसें खड़ी हो रही है। इस आरटीओ का तो दूर यातायात पुलिस का ध्यान नहीं है। वीआईपी आगमन पर शांति पैलेस तिराहा पर अवश्य पुलिस बल लगा दिया जाता है।
अन्य चालक-परिचालक टूट पड़े कार वाले पर
कार-बस चालक में विवाद होता देख शांति पैलेस तिराहा से नानाखेड़ा चौराहे मार्ग पर अवैध तौर पर इंदौर की सवारी के लिए खड़ी 5-6 बसों के चालक-परिचालक भी पहुंच गए और बस एमपी 13 पी 1665 के चालक का पक्ष लेने लगे। इस बीच कुछ ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी। खास बात यह कि विवाद के दौरान कार-बस तिराहे पर एकदम बीत में खड़ी थी। इसें रोड पर जाम लग गया।